पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान एथलीट शैली सिंह का किया जिक्र, यूपी की रहने वाली है शैली

उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क/ लखनऊ। शनिवार को उत्तर प्रदेश के जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम अपने भाषण में एथलीट शैली सिंह का जिक्र किया। यूपी की रहने वाली 18 वर्षीय शैली सिंह लम्बी कूद की खिलाड़ी हैं। शैली के नाम जूनियर नेशनल रिकॉर्ड हैं और लम्बी कूद की कैटेगरी में छह मीटर से अधिक जंप कर बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं।

प्रधानमंत्री ने उनकी संघर्ष की कहानी बताई कि शैली की उपलब्धियों के पीछे एक लम्बा संघर्ष रहा है। उनकी मां कपड़े सिलकर उन्हें आगे बढ़ा रही हैं और शैली तीन भाई-बहन हैं. शैली ने एक लम्बे समय तक आर्थिक तंगी का सामना किया पर हार नहीं मानी. वह कहती हैं, उन्होंने अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए झांसी से 1700 किलोमीटर दूर बेंगलुरू का रुख किया. उन्होंने ऐसा दौर भी देखा है जब एक समय का भोजन मिलना भी बमुश्किल मिल पाता था.

वही शैली ने एक साक्षात्कार में बताया, मेरी मां ने मुझे एथलीट खेलों में कॅरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया, लेकिन परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. खेल के लिए स्पाइक्स शूज खरीद पाने में असमर्थ थी। ऐसे हालात में नंगे पैर ही दौड़ना शुरू किया। बिना जूतों के वह नंगे पैर दौड़ने के कारण पैरों में छाले पड़ गए। वह मुश्किल दौर से गुजरीं लेकिन हार नहीं मानीं।