चुनाव डेस्क/कानपुर। तीसरे चरण के चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी के बाद वर्चुअल रैली करेंगे। यह रैली तीसरे चरण के चुनाव को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय आधार पर होगी। साथ ही इस रैली के प्रमुख बिंदु क्षेत्र में हुए विकास कार्य रहेंगे।
तीसरे चरण में ज्यादातर सीटें कानपुर और बुंदेलखंड क्षेत्र से जुड़ी हैं। भाजपा नेताओं ने बताया कि यह वर्चुअल रैली खासतौर पर तीसरे चरण के मतदान और उन क्षेत्रों के विकास कार्यों से जुड़ी होगी, इसलिए इस क्षेत्र के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को उस वर्चुअल रैली में जुडऩा होगा। पार्टी के अन्य नेताओं को पार्क और चौराहों पर ही सभाएं करनी होंगी। इन्हें प्रदेश नेतृत्व की तरफ से जिलों में भेजा जा रहा है। इन लोगों की सभाएं बहुत छोटे स्तर पर होंगी।
यह भी पढ़ें…