शराब कार्यालय की करोड़ों की चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफ़ाश

उत्तर प्रदेश

शाहजहाँपुर,चंद्रकांत दीक्षित। पुलिस अधीक्षक, एस आनन्द ने बताया कि गत दिनों स्टेट गार्डन में शराब ठेकेदार के कलेक्शन सेंटर कम आफिस में हुई करोड़ों की चोरी के आरोपियों को नकद एक करोड़ सात लाख पन्द्रह हजार रुपयों की बरामदगी के साथ गिरफ्तार कर थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करा दिया। संविलांस सेल, एसओजी, थाना कोतवाली पुलिस के सहयोग से आज उनको गिरफ्तार कर लिया गया। नेपाल भागे अभियुक्त राहुल मिश्रा, गीतेश, सुधीर यादव, जीतेन्द्र उर्फ नीते को नेपाल से रुपयों के बँटवारे हेतु वापस आने पर विश्वस्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अभियुक्तों के पास ४ तमंचे तीन सौ पन्द्रह बोर मय जिंदा कारतूस, ४ खोखे भी मिले।

अभियुक्तों ने बैकों की बंदी की बजह से कलेक्शन सेंटर में जमा बड़ी रकम को उड़ाने के लिए वहाँ काम करने वाले अन्य कर्मचारियों को बड़ी चालाकी से खाने में नशा मिलाकर बेहोश कर दिया और रकम लेकर फरार हो गए थे। चन्द्रभान नाम के एक व्यक्ति को पूरी बताकर, लालच देकर अपने साथ मिला लिया।

और रोजा वाले किराये के मकान में 630000/ और उसके घर के पास गन्ने के खेत में 8205000/ छिपा दिए। सुधीर यादव के 460000/ जितेन्द्र सिंह के पास 390000/ गीतेश के पास 200000/ बरामद हुए।