पुलिस कर्मियों को चालान काटने का दिया जाएगा प्रशिक्षण, अब मौके पर जमा कर सकेंगे जुर्माना

उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। ई-चालान में गड़बड़ी होने पर शिकायतों का अंबार लगने पर एडीसीपी ट्रैफिक राहुल मिठास ने कहा कि अगर चालान में गड़बड़ी हुई तो चालान काटने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चालान के लिए एक बार फिर से ट्रेनिंग दी जाएगी। इससे कि खामियों में सुधार हो सके। वहीं, दूसरी तरफ पेमेंट ऑन स्पॉट मशीन का ट्रायल भी कराया गया। अब चालान का जुर्माना कोई भी मौके पर ही जमा कर सकेगा।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

एडीसीपी राहुल मिठास ने बताया कि चालान को लेकर ट्रैफिक ऑफिस में एक बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने चालान में गड़बड़ी को गंभीरता से लेते हुए चेतावनी दी। इसके साथ ही यातायात निदेशालय द्वारा दिए गए ई-चालान के लिए दिए गए पेमेंट ऑन स्पॉट मशीन का ट्रायल कराया और मौके पर ही जुर्माना वसूलने की बात कही। अगर अब कोई चालान के बाद मौके पर जुर्माना देना चाहे तो पेमेंट ऑन स्पॉट मशीन से जमा कर सकेगा।

इसमें एडीसीपी ट्रैफिक और एसीपी ट्रैफिक समेत अन्य अफसर मौजूद रहे। इसके साथ ही यातायात निरीक्षक पश्चिम जोन विनय कुमार सिंह द्वारा कल्यानपुर क्रासिंग से गोवा गार्डेन तक सड़क के किनारे अतिक्रमण के विरुद्व अभियान चलाकर ठेला, ठेलियों एवं अस्थायी दुकानों को हटवाया गया। तथा अवैध रुप से खड़े वाहनों के विरुद्व नोपार्किंग में चालान किये गये।