असोहा/उन्नाव/अशोक तिवारी। कल असोहा थाना क्षेत्र के गांव समाधा में 15अगस्त को गांव के दो बिरोधी दलो के द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा में हुए संघर्ष में घायल बीडीसी हरिकेश यादव तथा उनके भाई पिंटू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस हरिकेश यादव के अन्य समर्थको की तलाश कर रही है। गौर रहे कि कल 15अगस्त को असोहा थाना के गांव समाधा में हरिकेश यादव अपने समर्थकों के साथ तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे,तो उसी समय गांव के ही मयंक मिश्रभी अपने समर्थकों के साथ यात्रा निकाल रहे थे। इसी दौरान दोनों गुटो में टकराव हो गया जिसमें दोनों पंक्षो के आधादर्जन लोग घायल हुये थे।
घायलों में हरिकेश यादव तथा उन के भाई पिंटू भी है पुलिस ने इस मामले मामले में हरिकेश तथा उनके भाई पिंटू यादव को दफा 307 व 208-एससी एसटी तथा अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा है, तथा बाकी नामजदों की तलाश कर रही है।
याद रहे कि हरिकेश यादव सपा के पूर्व बिधायक उदय राज यादव के समर्थक हैं लेकिन अभी पंद्रह दिन पूर्व वह सपा और उदयराज को भला बुरा कहते हुए पुरवा के भाजपा विधायक अनिल सिंह के साथ हो लिए थे,जब कि,मयंक लम्बे समय से अनिल सिंह के साथ में है। लेकिन हरिकेश अभी हाल में बिधायक के साथ गये और लोगों की मानें तो हरिकेश फिर भी इस प्रकरण में फस गये पुलिस के अनुसार हरिकेश यादव पर सोहरामऊ थाना में पुलिस पर बंदूक तान कर मारपीट का केस, तथा असोहा थाना में कयी संगीन केश दर्ज है पुलिस हरिकेश पर गैगेस्टर भी लगाने की तैयारी में है।
आशा में दोनों गये माया मिली न राम वाली कहावत हरिकेश यादव के साथ हो गयी, हरिकेश यादव अभी हाल में ही सपा तथा उदय राज यादव को कोसते हुए अनिल सिंह के साथ इस आशा में गया कि, पहले सपा की मलाई खाया और अब भाजपा की मलाई भी चखने का मौका मिलेगा, लेकिन अनिल सिंह ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।फिल हाल पुलिस अब हरिकेश की कुंडली खंगाल रही है।