प्रतापगढ़ : एसपी ने किया कुंडा थाना का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

Local news उत्तर प्रदेश

प्रतापगढ़/अभय दास। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल ने आगामी विधानसभा चुनाव, 2022 के दृष्टिगत आज सोमवार को कुंडा थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव को सकुशल व निष्पक्ष सम्पन्न कराए जाने व आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में की जा रही कार्यवाही/व्यवस्थाओं को चेक किया।

साथ ही थाना कार्यालय के अभिलेखों/उपकरणों के रख-रखाव, थाना परिसर की साफ-सफाई व महिला हेल्प डेस्क आदि को देखा। पुलिस अधीक्षक ने इनामिया/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का सत्यापन, लम्बित विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व अपराध नियन्त्रण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये।

इस दौरान एसपी ने थाना कुण्डा पर नियुक्त आरक्षी भूपेन्द्र सिंह यादव ICPC(Incharge Polling Centre) से वार्ता की तो ICPC Const भूपेन्द्र सिंह यादव ने अपने polling centres के सम्बंध में पूर्ण जानकारी दी। इस सराहनीय कार्य के लिए एसपी ने उक्त आरक्षी को 2500 रुपये से पुरस्कृत किया गया व चरित्र-पंजिका में गुड इण्ट्री करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें…