प्रयागराज:बीपी प्रतिनिधि। प्रयागराज में शुक्रवार को दोपहर की नमाज के बाद अटाला क्षेत्र में हुए उपद्रव के मास्टर माइंड मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जावेद के मोबाइल फोन से व्हाट्सएप चैट और कॉल डिटेल डिलीट किए गए हैं। पुलिस उसकी रिकवरी कर तार जोड़ने में जुटी है। एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि पूछताछ में पंप का कारोबार करने वाले जावेद ने बताया है कि उसकी बेटी दिल्ली जेएनयू में पढ़ती है।
पुलिस को आशंका है कि इस पूरे घटनाक्रम में जावेद की बेटी भी भारत बंद के आह्वान को लेकर संलिप्तता है। उसकी संदिग्ध भूमिका की भी जांच होगी। जावेद पंप ने लोगों को अटाला में एकत्र होने के लिए आह्वान किया था। पुलिस द्वारा बवाल करने वाले अज्ञात 5000 उपद्रवियों के खिलाफ 29 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें 70 नामजद हैं जिसमें से 68 की गिरफ्तारी अभी तक की जा चुकी है।
दूसरी तरफ अटाला में हुए अवैध निर्माण और बिजली के बकायेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी है। बकायेदारों के कनेक्शन काटे जाएंगे। एसपी सिटी अटाला में अवैध निर्माण तोड़े जाने की चेतावनी ध्वनि विस्तार यंत्र के माध्यम से दे रहे हैं। मौके पर बुलडोजर भी मंगाए जा चुके हैं।