स्टेट डेस्क/लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के आखिरी चरण के मतदान के बाद पार्टियों की हार-जीत को लेकर तमाम टीवी चैनलों के सर्वे भी सामने आ गए है। ज्यादातर सर्वे में दिखाया गया है कि भारतीय जनता पार्टी की दूसरी बार सरकार यूपी में बनने जा रही है। तो वहीं अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का एग्जिट पोल पर बयान सामने आया है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंगा गांधी वाड्रा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मंगलवार को लखनऊ पहुंची। इस दौरान उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि हम इंतजार करेंगे और देखेंगे की चुनाव के नतीजे क्या रहते हैं। आज हम महिला दिवस मना रहे हैं। हमारी 159 महिला प्रत्याशी हैं। हमने अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया है। हम जितनी मेहनत कर सकते थे उतनी की भी है।
इससे पहले टीवी चैनलों की भविष्यवाणी को खारिज करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘उन्हें जो दिखाना हो दिखाने दीजिए। हम बहुमत से जीत रहे हैं।’ बता दें कि सोमवार शाम एक्जिट पोल आने से पहले अखिलेश यादव ने एक मीडिया चैनल से हुई बातचीत के दौरान ये बात कही। अखिलेश यादव ने दावा किया कि हम इस बार 300 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहे हैं। 300 से ज्यादा सीटों के साथ हम प्रदेश में सरकार बनाने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें…
उन्होंने प्रचार के दौरान झूठ और नकली डेटा पेश करने के लिए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोगों ने इसे महसूस किया और मुद्रास्फीति बेरोजगारी के खिलाफ और विकास और अपने भविष्य को देखते हुए वोट किया। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा-सातवें और निर्णायक चरण में सपा-गठबंधन की जीत को बहुमत से बहुत आगे ले जाने के लिए सभी मतदाताओं और विशेषकर युवाओं का बहुत-बहुत आभार! हम सरकार बना रहे हैं!