पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद जल्द कर सकते है कन्नौज का दौरा, ग्राम पंचायतों को चमकाने में जुटे अधिकारी

उत्तर प्रदेश

स्टेट डेस्क/लखनऊ। 10 मई को लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद के कन्नौज जिले में आने की उम्मीद है। सब कुछ अच्छा-अच्छा दिखाने के लिए अधिकारी ग्राम पंचायतों को दिन-रात चमकाने में जुट गए हैं।

कन्नौज जिला कानपुर मंडल में है। मंडल के नोडल मंत्री की कमान पीडब्ल्यूडी जितिन प्रसाद को दी गई है। शासन का कहना है कि सभी मंत्री अपने-अपने जिलों में दिन-रात गुजारें और विकास कार्यों की समीक्षा करें। चौपाल लगाकर समस्याएं भी सुने और पूरी रिपोर्ट शासन को दी जाए। जिसकी वजह से जिले के कई अधिकारी अब गांव-गांव में दौड़ने लगे हैं। पंचायत घर यानी मिनी सचिवालय, परिषदीय स्कूल, की साफ-सफाई होने लगी है। तालाबों की सफाई, गलियां व नालियां भी साफ की जा रही हैं और इनकी मरम्मत भी कराई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन ने सभी ब्लॉक क्षेत्र से दो-दो ग्राम पंचायतों का चयन किया है। 16 ग्राम पंचायतों में से मंत्री किसी एक का चयन कर निरीक्षण करेंगे व चौपाल लगाएंगे। ब्लॉक सदर क्षेत्र के तिखवा व मित्रसेनपुर ग्राम पंचायतों में अधिकारी ज्यादा दौड़ रहे हैं। कल सीडीओ आरएन सिंह, एसडीएम उमाकांत तिवारी व बीडीओ अमित सिंह समेत कई अधिकारी व कर्मचारी तिखवा पहुंचे। इसके पहले बीएसए और बीईओ भी समीक्षा कर चुके हैं।

यह भी पढ़े..