Kanpur, Beforeprint : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एम्स में जिंदगी के लिए 42 दिन तक लड़े। बुधवार सुबह करीब 10 बजे राजू के निधन की सूचना आई, तो प्रसंशक दुःखी हो गए। विधानसभा में अध्यक्ष ने राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी। सतीश महाना ने सदन में कहा-राजू श्रीवास्तव हमारे बीच नहीं रहे हैं। वो कॉमेडी किंग थे। कानपुर से मुंबई तक उन्होंने अपनी मेहनत के बदौलत मुकाम हासिल किया। सरल स्वभाव के राजू को सभी पसंद करते थे। इसके बाद सदन में 2 मिनट का मौन रखा गया।
सीएम योगी ने कहा,”राजू श्रीवास्तव यूपी फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन थे। वो अच्छे कलाकार थे। जिंदगी भर अपनी पीड़ा को दबाते हुए बिना किसी भेदभाव के अपना कर्तव्य निभाते रहे। मेरी उनके परिवार के साथ संवेदना है। भगवान उन्हें अपने श्री कमल चरणों में जगह दें। आज वो हमारे बीच नहीं रहे। लेकिन उनके शब्द रहेंगे।”
नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा,”राजू श्रीवास्तव हमारे बीच में नहीं रहे हैं। उसका अफसोस है। वे गरीब परिवार से थे। मगर अपनी मेहनत से देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाई। ऐसे कॉमेडियन और ऐसे हुनर के लोग बहुत कम पैदा होते हैं। उनका व्यक्तित्व बड़ा ही साधारण था।”