सेंट्रल डेस्क। चुनाव आयोग ने 15 राज्यों की कुल 57 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की तारीख 10 जून तय कर दी है। इन सीटों में उत्तर प्रदेश प्रमुख है, क्योंकि यहां 11 सीटें खाली हो रही हैं, जिनके लिए चुनाव होना है।
इन सीटों में आंध्र प्रदेश की चार, तेलंगाना की दो, छत्तीसगढ़ की दो, मध्य प्रदेश की तीन, तमिलनाडु की छह, कर्नाटक की चार, ओडिशा की तीन, महाराष्ट्र की छह, पंजाब की दो, राजस्थान की चार, उत्तराखंड की एक, बिहार की पांच, झारखंड की दो एवं हरियाणा की दो सीटों पर मतदान होगा। चुनावों का नोटिफिकेशन 24 मई को जारी होगा। वहीं 31 मई को नामांकन की आखिरी तारीख है।
नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की तारीख एक जून तय की गई है। वहीं नाम वापस लेने की अंतिम तारीख तीन जून है। सभी 57 सीटों पर 10 जून को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। 10 जून को ही वोटों की गिनती शाम 5 बजे शुरू होगी।
अगर यूपी की बात करें तो यहां 11 राज्यसभा सीटें चार जुलाई को खाली हो रही हैं। इस दिन रिटायर होने वालों में कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल और पूर्व सीएम मायावती के भरोसेमंद सहयोगी सतीश मिश्रा का नाम भी शामिल है। यूपी से बीजेपी के पांच सांसद सैयद जफर इस्लाम, जय प्रकाश, शिव प्रताप, संजय सेठ और सुरेंद्र सिंह नागर रिटायर हो रहे हैं।
जबकि सपा के तीन सांसद रेवती रमण सिंह, सुखराम सिह और विशंभर प्रसाद निषाद इस दिन अपना स्थान खाली करेंगे। सतीश चंद्र मिश्र के अलावा बसपा के अशोक सिद्धार्थ भी ऊपरी सदन से रिटायर होंगे। वहीं, पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से राज्यसभा की एक सीट खाली हो रही है। यहां से कांग्रेस के सांसद प्रदीप टम्टा रिटायर हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें…