खुखुटार/शाहजहांपुर/चंद्रकांत दीक्षित। खुटार क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुरघिया में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव में पिछले दो महीनों से आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा बच्चों को मिलने वाली सामग्री तेल, दलिया, गेहूं चावल आदि का वितरण नहीं किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि शासन से मिलने वाली सामग्री अधिकारियों द्वारा गांव के ही एक स्वयं सहायता समूह को उपलब्ध कराई जाती है और यह सामग्री इस समूह द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र को सौंप दी जाती है।
परन्तु आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा इस सामग्री का वितरण नहीं किया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि हर तीन से चार माह बाद केबल एक बार बच्चों को राशन दिया जाता है, जिसमें भी पक्षपात कर अनेक बच्चों को राशन से वंचित कर दिया जाता है। यदि कोई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से सबाल जबाब करता है तो उस व्यक्ति को वितरण स्थान से बिना सामग्री दिये भगा दिया जाता है।
लोगों का कहना है कि शासन से मिलने वाली सामग्री को आंगनबाड़ी कार्यकत्री व स्वंम सहायता समूह के संचालक से मिलकर बेंच कर हर माह मोटी रकम कमाई जा रही है और सम्बंधित अधिकारियों का गुपचुप रवैया उनके इस प्रकार के घोटाले को लगातार बढ़ावा दे रहा है। ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी में व्याप्त भ्रष्टाचार की जानकारी संबंधित आंगनबाड़ी सुपरवाइजर को भी दी गई है।