कानपुर में 20 अक्टूबर से शुरू होगी अग्निवीरों की भर्ती, 13 जिलों से आएंगे अभ्यर्थी

उत्तर प्रदेश कानपुर

Adarsh : कानपुर में 20 अक्टूबर से अग्निवीरों की भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को अर्मापुर के आर्मरीना स्टेडियम में तैयारियों को लेकर बैठक की गई। आर्मी अधिकारियों के साथ डीएम विशाख जी, एडीएम सिटी, नगर निगम, केस्को और RTO विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

आर्मी के ARO सिमर चटर्जी ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। 20 अक्टूबर से 9 सितंबर तक रैली का आयोजन किया जा रहा है। 13 जिलों से अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे। इसमें वे अभ्यर्थी शामिल होंगे, जो रिटेन में पास हो चुके हैं। इनका फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा।

अग्निवीर भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए रेलवे और बस स्टेशन से बसों द्वारा ग्राउंड तक आने की व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि कानपुर पहले अग्निवीर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है।

डीएम ने अभ्यर्थियों के सहयोग के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत कई स्थानों पर साइनेज लगाने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के लिए हेल्प डेस्क भी बनाई जाएंगी। डीएम ने पेयजल, मोबाइल टायलेट, लाइटिंग करने के निर्देश दिए।