यूक्रेन में फंसे बच्‍चों को जल्‍द वापस लाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे स्‍वजन

Local news उत्तर प्रदेश

स्टेट डेस्क/शामली। यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर अब स्‍वजन की चिंता बढ़ने लगी है। शामली ज‍िले के 14 मेडिकल के छात्र अभी भी यूक्रेन में फंसे हैं। रविवार को कुछ छात्रों के स्वजन ने बताया कि यूक्रेन में छात्रों की भीड़ को हटाने के ल‍िए आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। परेशान स्‍वजन रव‍िवार सुबह शिव शामली के श‍िव चौक पर एकत्र हुए और धरना देकर बैठ गए। वह सरकार से जल्द से जल्द बच्चों को भारत वापस लाने की मांग कर रहे हैं।

शामली शहर के आठ व देहात क्षेत्र के छह छात्र अभी यूक्रेन में फंसे हैं। शहर के छात्रों के स्‍वजन अभी भी श‍िव चौक पर मौजूद हैं और सरकार से अपने बच्‍चों को सकुशल भारत वापस लाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि उनके बच्‍चे वहां भूखे-प्‍यासे मौत के साये में हैं। उन्‍हेें जल्‍द से जल्‍द वापस लाया जाए। धरनास्थल पर नायब तहसीलदार पहुँचे है और स्वजन को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें…