Kanpur, Bhupendra Singh : जोहान बोथा (11-4) और थांडी शाबालाला (9-3) की धारदार गेंदबाजी के बाद एंड्रयू पटिक (नाबाद 51) के बेहतरीन अर्धशतक और अल्वारो पीटरसन (नाबाद 29) के साथ उनकी अधर्शतकीय साझेदारी के दम पर साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने यहां ग्रीन पार्क स्टेडियम में सोमवार को खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे संस्करण के अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड लीजेंड्स को 9 विकेट से हरा दिया।
अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड ने टास जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। कप्तान रास टेलर का फैसला हालांकि सही साबित नहीं हुआ क्योंकि कीवी टीम बोथा और थांडी के जाल में फंस गई और 20 ओवर में 8 विकेट पर 99 रन ही बना सकी।
कीवी टीम की ओर से डीन ब्राउनी (48 रन, 48 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) और गारेथ हापकिंस (18 रन, 26 गेंद, 1 छक्का) ही दहाई तक पहुंच सके। उसका एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। शेष को बोथा और थांडी ने अपना शिकार बनाया। कप्तान जोंटी रोड्स ने बड़ी समझदारी से सात गेंदबाजों का उपयोग करते हुए कीवी टीम की सस्ते में समेट दिया।
जवाब में खेलते हुए साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने 13.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर जीत का खाता खोला। साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को अपने पहले मैच में इंडिया लीजेंड्स के हाथों 61 रनों की करारी हार मिली थी। उस मैच में इंडिया लीजेंड्स के लिए स्टुअर्ट बिन्नी ने 82 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली थी।
साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने मोर्ने वान विक (14) का विकेट गंवाते हुए जीत हासिल की। पटिक ने अपनी 36 गेंदों की पारी में 4 चौके और तीन छक्के लगाए जबकि पीटरसन ने 23 गेंदों का सामना कर एक चौका और एक छक्का लगाया। कीवी टीम ने आठ गेंदबाजों को आजमाया लेकिन एकमात्र सफलता ब्रूस मार्टिन को मिली।