सहारनपुर: शुक्रवार को उपद्रव करने वालों की पहचान करने के लिए पुलिस जारी करेगी फोटो

उत्तर प्रदेश

सहारनपुर : बीपी प्रतिनिधि। शुक्रवार को नमाज के बाद जामा मस्जिद से घंटाघर पहुंची भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने लौटते समय जो उपद्रव मचाया, पुलिस ने उनकी पहचान करना शुरू कर दिया है। पुलिस की अभी तक की जांच में सामने आया है कि कुछ उपद्रवी काले कपड़े और नीली टोपी पहने थे। यह लोग मस्जिद में नमाज पढ़ने भी नहीं गए बल्कि मस्जिद के बाहर ही खड़े रहे। पुलिस इस मामले में अब तक 48 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है, करीब दो सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

व्यापारी बोले, पहले कभी नहीं देखा इन लोगों को
डीआइजी प्रीतींदर सिंह ने बताया कि अब तक की पुलिस जांच में भीड़ में शामिल कुछ ऐसे लोगों की पहचान की गई है, जो पहले कभी भी जामा मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए नहीं आए।

डीआइजी ने बताया कि स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों ने भी बताया है कि वह हर जुमे को नमाज पढ़ने आने वालों को जानते हैं, लेकिन शुक्रवार को काले कपड़ों और नीली टोपी में कुछ ऐसे लोग थे, जिन्हें पहले कभी जामा मस्जिद के आसपास नहीं देखा। डीआइजी के अनुसार ऐसे लोगों की पहचान कर फुटेज से उनके चित्र निकाले जा रहे हैं।