अभाबासं के राष्ट्रीय कार्यकारिणी व युवा समागम को अतिंम तैयारियां पूरी
डेस्कः विश्व प्रसिद्ध वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल जनक परेड ग्राउंड में जिला इकाई वाराणसी के सौजन्य से अखिल भारतीय बारी संघ की राष्ट्रीय कार्यकरिणी एवं राष्ट्रीय युवा बारी समागम का आयोजन आगामी 11 जून को होना सुनिश्चित है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारियों को अतिंम रूप रेखा प्रदान करने का कार्य जारी है। कार्यक्रम की सफलता व व्यवस्था को लेकर वाराणसी की जिला इकाई की पूरी टीम तन्मयता से जुटी हुई है। इस आशय की जानकारी अखिल भारतीय बारी संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष अधिवक्ता सह पत्रकार त्रिलोकी प्रसाद ने ‘बिफोर प्रिंट’ को देते हुए बताया कि कार्यक्रम में संघ के तमाम कार्यकारिणी से जुड़े हुए सदस्यों के आलावे निवर्तमान कार्यकारिणी के सदस्यों के आलावे बारी समुदाय के समस्त युवा सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।
युवा समागम में हरेेक प्रांत के बारी युवक समुदाय को आमंत्रित किया गया है। अखिल भारतीय बारी संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता सह पत्रकार त्रिलोकी प्रसाद ने बताया कि अखिल भारतीय बारी संघ दलबंदी, गुटबंदी, भाई-भतिजा वाद एवं क्षेत्रवाद से सख्त परहेज करता है। बारी से अखिल भारतीय बारी संघ की यारी रही है। श्री प्रसाद ने बताया कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में हरेक सवालों का जबाब खुले मंच के माध्यम से मिल जाएगा। हरेक समस्या का समाधान करने को अखिल भारतीय बारी संघ तैयार रहा है। आगे अखिल भारतीय बारी संघ के सचिव सह अवकाश प्राप्त बैंक प्रबंधक मनबोध प्रसाद ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध वाराणसी की धरती पर आगामी 11 जून को पधारने वाले बारी वंश के लोगों का स्वागत करने को तैयार है।
अखिल भारतीय बारी संघ की जिला इकाई वाराणसी के अध्यक्ष शिक्षाविद् जर्नादन प्रसाद ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारियों को अतिंम रूप रेखा प्रदान करने की दिशा में संघ की पूरी टीम सहित आयोजन समिति के हरेक सहयोगी सदस्य जुटे हुए है। बारी संघ की जिला इकाई वाराणसी के महामंत्री अनिल कुमार ने बताया कि कन्या कुमारी से लेकर काश्मीर तक के विभिन्न क्षेत्र में रचे बसे बारी वंश के लोगों को गले लगाने को अखिल भारतीय बारी संघ बेताब है। अखिल भारतीय बारी संघ की युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भाई बीनू ने बताया कि आगामी 11 जून को बारी युवा समागम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।