30वें विक्रमादित्य सांस्कृतिक मेला में हुआ विद्यालयी घोष प्रतियोगिता का आयोजन

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। भारतीय नववर्ष के शुभ अवसर पर आज गुरुवार को 30वें विक्रमादित्य सांस्कृतिक मेला के अंतर्गत विद्यालयी घोष प्रतियोगिता (स्कूल बैंड) का आयोजन किया गया। कानपुर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा लेजियम व बैंड का वादन प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान बच्चों ने देश भक्ति के गीतों पर विभिन्न वाद्यों के माध्यम से संचालन करते हुए मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ओमर वैश्य सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रविंद्र निगम ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक प्रेम चंद्र अग्निहोत्री ने की।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. अंगद सिंह, डॉ. ओपी सिंह, श्याम दत्त जोशी, ओमकारेश्वर विद्या मंदिर की प्रबंधक पूजा अवस्थी, डॉ. गिरीश मिश्रा, क्रीड़ा भारती के विभाग संयोजक अरुण दुबे, क्रीड़ा भारती कानपुर महानगर के अध्यक्ष सुनील सिंह, सचिव आशुतोष सत्यम झा, उपाध्यक्ष केशव द्विवेदी, कमलेश यादव, अपूर्व तिवारी, संजीव शुक्ला, शैलेश प्रभाकर उपाध्याय, संतोष, अशोक उमराव एवं वरुण सिंह आदि उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता का परिणाम : बालक वर्ग में आरडीआरएन स्कूल ने प्रथम, सेंट फ्रांसिस ने द्वितीय और ओमकारेश्वर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में केके इंटर कॉलेज ने प्रथम और आरडीआरएन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण कल शुक्रवार को विक्रमादित्य मेले में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें…