फर्रुखाबाद-कानपुर रेलमार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से सात गोवंशों की मौत, आधा घंटा बाधित रहा ट्रैक

उत्तर प्रदेश

कानपुर/स्टेट डेस्क : फर्रूखाबाद – कानपुर रेलमार्ग पर आधा दर्जन से अधिक गोवंश की पैसेंजर ट्रेन की चपेट आने से मौत हो चुकी है। वहीं फर्रुखाबाद-कानपुर पैसेंजर से आज तड़के थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव शेखपुर रेलवे क्रासिंग के निकट सात गोवंश रेलगाड़ी की चपेट में आकर कट गयी, जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी।

हादसे के बाद ट्रेन आधा घंटा मौके पर खड़ी रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही आरपीएफ जवान मौके पर पहुंच गए थे। जिसमे आरपीएफ थाना प्रभारी बीरेंद्र कुमार के अनुसार खेत की ओर से एक सांड गायों के झुण्ड को दौड़ा रहा था।

इस दौरान भाग रही गाय पटरी पार कर रही थी और मौके पर दौरान ट्रेन आ गयी थी। वहीँ रेलवे लाइन से गोवंश के शव को हटाकर लाइन चालू करवा दी गयी थी। वहीँ पीडब्ल्यूआई मौके पर पहुंच गये थे। इस दौरान कुछ देर रेलमार्ग बाधित रहा था।