Shahjahanpur : भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी की एक अहम बैठक पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस शाहजहांपुर में संगठन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री जीशान रजा ने कहा कि किसान की हालत बहुत दयनीय हो चुकी है किसानों को कई समस्याओं का सामना प्रतिदिन करना पड़ रहा है संगठन के मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह ने क्षेत्र में बिजली कटौती बा जर्जर ट्रांसफार्मरों की समस्या को उठाते हुए कहा की जर्जर ट्रांसफार्मरों को विद्युत लोड के आधार पर बदल वाया जाए और जहां पर आवश्यक हो वहां पर नए ट्रांसफार्मर रखवाये जाएं।
संगठन के जिला अध्यक्ष ने कहा शाहजहांपुर पुवायां मार्ग पर अवैध क्लीनिक चल रहे हैं जिन की गहनता से जांच की जाए जिसमें डेंटिस्ट मोहम्मद आसिफ का अस्पताल के निकट निजी क्लीनिक भी चल रहा है शासन स्तर से जांच कराकर आवश्यक व उचित कार्यवाही अमल में लाई जाए बताया किसान अपने धान एवं अन्य फसलों की सिंचाई के लिए माल जेवर बेचकर या गिरवी डालकर सिंचाई कर रहा है किसानों के पास आय के अन्य कोई स्रोत ना होने के कारण स्थिति बहुत बदहाल है विद्युत आपूर्ति सुचारू न होने के कारण किसानों को बिजली नहीं मिल पा रही है जिससे सिंचाई में बाधा उत्पन्न हो रही है इसलिए विद्युत व्यवस्था को रोस्टर के आधार पर सुचारू रूप से सही किया जाए।
क्षेत्र में लकड़ी कटान अवैध रूप से हो रहा है हरे पेंड़ लकड़ी ठेकेदारों व अन्य दुकानदारों से मिलकर कटवाये जा रहे हैं जिनकी जांच करवाई जाए एवं दोषी लकड़ कट्टों के खिलाफ प्रथम सूचना दर्ज कर मुकदमा पंजीकृत किया जाए यदि यूनियन की मांगे समय पर नहीं मानी गई तो यूनियन बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी। बैठक में शकील मंसूरी राम आसरे शर्मा नीरज शर्मा स्वतंत्र कुमार मोहम्मद नईम सलमान खान हरिराम वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष राजू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।