Shahjahanpur: भाकियू ने की मुआवजे की मांग, सीएम के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा

उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर

Kalan,Dinesh Mishra: भारतीय किसान यूनियन(टिकैत गुट) के जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी को संबोधित ज्ञापन पत्र एसडीएम कलान की अनुपस्थिति में पेशकार को सौंपा। ज्ञापन में भाकियू ने बेमौसम बारिश और बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की मांग की है।भाकियू(टिकैत गुट)के जिला उपाध्यक्ष उदयवीर सिंह यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन पत्र एसडीएम कलान की अनुपस्थिति में पेशकार नत्थू लाल को सौंपा है। ज्ञापन पत्र में बताया कि पूर्व मे समय से बर्षा न होने के कारण उत्तर प्रदेश के अधिकतम जनपदों के किसान अनावृष्टि (सूखा) की भयानक मार झेल चुके थे।

जैसे -तैसे साहूकारों से कर्ज आदि की व्यवस्था कर किसानों ने अपनी फसल को तैयार कर पाया था।परंतु प्रकृति ने फिर से अपना प्रकोप दिखाते हुए अधमरे किसानो को पूरी तरह से मारने के लिए अतिबृष्टि और बाढ़ की दोहरी मार से किसानो,मजदूरों व आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है।इस अतिबृष्टि से पूरे देश मे तबाही का मंजर तैयार हो गया है। वहीं तहसील कलान के अधिकतम गांव मे बाढ़ का पानी भी उमड़ने लगा है।जिससे किसानो की फसलों के साथ-साथ,कच्चे मकानो मे रह रहे गरीबों व पशुओं के सामने बहुत ही संकट की स्थिति पैदा हो गई है।

उन्होंने मांग की है कि तहसील कलान की सभी ग्राम पंचायतों मे बरसात के पानी मे डूबने से बर्बाद हुई फसलें जैसे, धान, बाजरा, ज्वार,तिल,उड़द,गन्ना आदि का निष्पक्ष मूल्यांकन कराते हुए उनका तत्काल मुआवजा दिलाया जाए। जिस गांव में जिस किसी के भी कच्चे मकान गिर गए हैं एवं जिन ग्राम पंचायतों में बाढ़ के कारण जो भी नुकसान हुआ है। उसका निष्पक्ष मूल्यांकन करते हुए शासन द्वारा उचित मुआवजा दिलाया जाए। इस दौरान आम आदमी महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष तारा यादव, अरविंद कुमार, भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष मिर्जापुर, बाबूराम, किरण, रामसागर, महेश, हंसराम शर्मा, बालकिशन, ओम श्री आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।