Sindhauli,Chandrakant Dixit: शाहजहांपुर से दिल्ली पलिया स्टेट हाईवे पर सिधौली के पास खन्नौत पुल पर अचानक एक फोर्ड फिगो कार में आग लगने से अफरा तफरी मच गई लोग दूर से गाड़ी का वीडिओ बनाते रहे किसी की हिम्मत गाड़ी के पास जाने की नहीं हुई मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बंडा थाने में तैनात कांस्टेबल कुलदीप कुमार की गाड़ी है वह शाहजहांपुर पुलिस ऑफिस से ड्यूटी कर वापस अपने आवास बंडा थाने पर जा रहे थे तभी सिंधौली खन्नौत पुल के पास गाड़ी में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन बाद में पूरी गाड़ी जलने के बाद काफी देर में आग बुझ पाई!
इस दौरान कुछ देर के लिए रोड पर ट्रैफ़िक रुक गया! सिंधौली कोतवाल चंद्रकिरण ने बताया कि पुलिस ऑफिस में तैनात सिपाही कुलदीप की गाड़ी थी जो शार्ट सर्किट से जल गई किसी तरीके की कोई भी जनहानि नहीं हुई है!