Shahjahanpur : पूर्व प्रधान सहित कंप्यूटर ऑपरेटर ने बना दिए आधा दर्जन अपात्र के अंतोदय कार्ड

उत्तर प्रदेश

Shahjahanpur/Chandrakant Dixit। सरकार किसी भी पार्टी की हो सरकार का यह प्रयास रहा कि आखिरी पात्र व्यक्ति को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिले लेकिन दलाल और भ्रष्ट अधिकारी आखिरी व्यक्ति तक लाभ नहीं पहुंचने देते ऐसा ही एक मामला विकासखंड सिंधौली की ग्राम पंचायत बडेर में प्रकाश में आया है ग्रामीणों ने बताया कि बगडेर निवासी रवि नाम का एक व्यक्ति जो कि पुवायां सप्लाई ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात है उसने अपने परिवार सहित लगभग आधे दर्जन पात्रों के अंतोदय कार्ड कुछ भ्रष्ट अधिकारियों से सांठगांठ कर बनवा दिए.

हद तो तब हो गई जब पूर्व प्रधान राजेश की पत्नी चमेली देवी के नाम भी अंतोदय कार्ड सांठगांठ कर जारी करवा दिया. जबकि सरकार द्वारा जारी शासनादेश में यह साफ लिखा है कि अंतोदय कार्ड उन्हीं लोगों को जारी होता है. जो भूमिहीन या फिर भिक्षुक सहित रिक्शा चालक आदि होते हैं .अब सवाल यह उठता है कि जब अंतोदय कार्ड जारी किए गए तो अधिकारियों ने भी जांच करना उचित नहीं समझा। सप्लाई ऑफिस में बैठने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर रवि ने अपने घर में ही लल्ली पति बालिस्टर.

मधु पति। राम प्रताप, जग देई पति जागने तीनों कार्ड बना दिया, यह कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है “सैंया भए कोतवाल अब डर काहे को” पूरे जिले में अंतोदय कार्डों की जांच हो रही है कुछ ब्लॉकों से अभी रिपोर्ट आनी बाकी है जिसके बाद सभी अपात्र ओके राशन कार्ड काट दिए जाएंगे भगदड़ में जो भी अपात्र कार्ड चल रहे हैं उन्हें जांच कर तत्काल प्रभाव से काट दिया जाएगा.
सुधाकर सप्लाई स्पेक्टर, सिंधौली, शाहजहांपुर