Shahjahanpur : डिस्ट्रिक्ट लेवल एक्सपोर्ट प्रमोशन कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न

उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर

Shahjahanpur, Chandrakant Dixit : शाहजहांपुर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद शाहजहांपुर से निर्यात को बढ़ावा देने हेतु डिस्ट्रिक्ट लेवल एक्सपोर्ट प्रमोशन कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में एक जनपद एक उत्पाद के तहत चिन्हित ज़री-ज़रदोजी के साथ-साथ चावल एवं प्लाईवुड उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने हेतु प्रस्तुत की गयी कार्ययोजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होने कहा कि इससे उत्पादकों/कारीगरों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सकेगा एवं बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी। उन्होने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये कि ज़री-ज़रदोजी के कारीगरों, चावल एवं प्लाईवुड के उत्पादकों को निर्यात हेतु आवश्यक प्रक्रिया के विषय में पूरी जानकारी उपलब्ध करायी जाये एवं उनके उत्पाद की गुणवत्ता एवं पैकेजिंग की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सहयोग किया जाये।

साथ ही ई प्लेटफार्म के माध्यम से निर्यात को बढ़ावा देने तथा बैंको के माध्यम से ऋण इत्यादि की सुविधाएं समय से उपलब्ध कराने में भी उद्यमियों/कारीगरों का सहयोग करें। श्रम विभाग के अधिकारियों के बैठक में अनुपस्थित रहने पर नराजगी व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुये कहा कि पुनरावृत्ति होने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की संस्तुति की जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के जरी जरदोजी के हस्तशिल्प एवं कारीगरों को चिन्हित कर योजनाओं से अवगत कराया जाए साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त उद्यमियों से कहा कि निर्यात के संबंध में 20 दिनों के अंदर अपने सुझाव कार्यालय जिला उद्योग केंद्र में उपलब्ध करा दें।

बैठक में डिप्टी डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड रमेश वर्मा द्वारा जनपद के समस्त निर्यातकों के साथ जनपद के स्थानीय निर्यात को बढ़ावा देने हेतु डिस्ट्रिक्ट लेवल एक्सपोर्टेशन प्लान पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान प्रेजेंटेशन द्वारा जिलाधिकारी को जनपद के तीन मुख्य उत्पादों के निर्यात के बारे में बताया गया जिसमें प्रथम ज़री-ज़रदोजी कार्य, द्वितीय राइस उद्योग, तृतीय प्लाईवुड उद्योग के निर्यात हेतु प्लान को प्रजेन्टेशन द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी कई उत्पाद जनपद से निर्यात किए जाते हैं।

निर्यात को बढ़ावा देने हेतु एक उचित प्लेटफार्म की आवश्यकता है। निर्यात प्रोत्साहन कमेटी द्वारा निर्यात किए जाने वाले उत्पादों को अंतरर्राष्ट्रीय स्तर तक निर्यात करने में सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। रमेश वर्मा द्वारा बताया गया कि जनपद के मुख्य उत्पादों ज़री ज़रदोजी, प्लाईवुड तथा राईस उद्योग के उत्पाद के निर्यात को बढ़ावा देने हेतु प्रयास किया जाएगा। बैठक में उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव, एलडीएम सहित जनपद के निर्यातकों एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।