Shahjahanpur : निगोही नगर ग्राम पंचायतों में मच्छर मार स्प्रे कराओ

उत्तर प्रदेश

Nigohi/Shahjahanpur। निगोही नगर पंचायत और ब्लाक के गांवों में लगातार फैलते वायरल , मलेरिया बुखार से आम आदमी बहुत परेशान है बरसात में गड्ढे , तालाबों में भरे पानी , चोक नालियों में अटी पड़ी गंदगी ने मच्छरों के लार्वा को भयावह ढ़ग से बढ़ा दिया है आजकल मच्छर इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि बिना मच्छरदानी सोना ही असम्भव हो गया है एक तो भयानक गर्मी से ही निजात नही मिल पा रही है.

ऊपर से मच्छरजनित बीमारियों से लोग त्रस्त होकर सरकारी अस्पताल , प्राइवेट चिकित्सकों के यहाँ मलेरिया , वायरल , डेंगू , बुखार आदि का इलाज कराने लाइन लगा रहे हैं. निगोही नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी , ग्राम पंचायतों के प्रधान , सेक्रेटरी स्वच्छता , सफाई की ओर कोई ध्यान नही दे रहे हैं. जलभराव से मच्छरों का लार्वा पनप रहा हैं जो मलेरिया , टाइफाइड को फैला रहा है लेकिन शासन , प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में एंटी लार्वा स्प्रे कराना तो दूर , योजना तक नही बनाई है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डा० नितिन चौधरी वायरल के बढ़ते प्रकोप को स्वीकार तो कर रहे हैं कहते हैं ओपीडी में बढ़ती भीड़ में वायरल पीडित़ रोगी ही ज्यादातर आ रहे हैं परन्तु न तो अतिरिक्त इंतजाम हैं. दवाओं की भी किल्लत हैं मरीज मेडीकल स्टोर्स से दवा खरीदने को मजबूर हैं. गाँवों में प्रशासन इन बीमारियों से निपटने हेतु केम्प भी नही लगा रहा है.

ना ही एंटी लार्वा स्प्रे करा रहा है आम आदमी निजी चिकित्सकों के यहाँ जाने को मजबूर है. निगोही के रामलाल वर्मा , श्रीकृष्ण , मुस्तकीम , अदनान , रमेश सिंह , जगदीश मौर्या पिछले एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित हैं सही जाँच , इलाज के अभाव में बहुत परेशान हैं. पतराजपुर , संडा , खेरासंडा , महोलिया , डेलखेड़ा , भुंडी , भवानीपुर , इनायतपुर , छोटी बड़ी ऊन , तालगाँव , लोहरगवां में हालात बहुत खराब है बड़ी संख्या में रोगी बुखार से पीडित़ हैं शासन , प्रशासन को शीघ्र इस ओर ध्यान देना चाहिए.