Kalan : पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया। ज्ञात हो कि गुन्दौरा दाऊदपुर निवासी संजीव कुमार ने 26 मई को थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन सुमन देवी को उसके पति पिंटू,जेठ राजेश, गिरीश, बृजेश, जेठानी ममता, ननद श्रीदेवी मोनी ससुर राजाराम निवासी ग्राम इकरी खेड़ा थाना कलान ने दहेज को लेकर 25 मई को बुरी तरह मारा पीटा और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
संजीव का आरोप है कि जब उसने सुबह जाकर देखा तो उसकी बहन के शरीर पर चोट के निशान थे।आरोप है कि उसकी बहन को सभी ससुराल वालों ने गला दबाकर मार डाला। जिसका अभियोग थाना कलान पर पंजीकृत किया गया था। मुख्य आरोपी पिंटू पुत्र राजाराम को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शोएब मियाँ, कांस्टेबल पवन कुमार आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।