Nigohi, Ashok Kumar Verma : ब्लाक कार्यालय में कम्प्यूटर आपरेटर शमीम खाँ और बनासदेवी प्रधान पति राजासिंह के मध्य मनरेगा फाइल फीड को लेकर हुए विवाद में आज भी ब्लाक कार्यालय कर्मचारियों ने बंद रखा। कम्प्यूटर आपरेटर मारपीट से घायल हो गए थे। घायल कप्यूटर आपरेटर ने स्वयं थाने आकर आरोपित प्रधानपति और उनके एक अज्ञात साथी के विरुद्ध तहरीर दी थी। जिसमें एक दिन पहले बिना अधिकारियों की संस्तुति के मजरा अर्जुनपुर के किसी व्यक्ति की मनरेगा फाइल फीड न करने पर जान से मारने की धमकी देने और कार्यालय आकर कम्प्यूटर तोड़ने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली गलौच करने, चाकू से घायल करने की बात कही है तत्पश्चात उनका मेडीकल कराकर थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह ने शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है।
ब्लाक कर्मी मुख्यालय जाकर जिला विकास अधिकारी के न मिलने पर प्रभारी से मिले और कोई समुचित कार्यवाही न होने पर आज कार्यालय बंद कर कार्य से बिरत रहे। वहीं दूसरी ओर प्रधानपति के भाई एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर ने सभी बातों को गलत बताया है छोटे भाई के ब्लाक कार्यालय जाने की बजह एक महिला है
जो अपने पति का विकलांग प्रमाणपत्र बनबाने ब्लाक कार्यालय जाने, उसके साथ सबंधित पटल कर्मी द्वारा धोखे से कमरे में बुलाकर छेड़छाड़ से हुई अफरातफरी में उसके चोट आने की बात कही है थाना प्रभारी के अनुसार अभी इसकी तहरीर नही मिली है।