करीब दो माह पूर्व दिया था घटना को अंजाम
Kalan,Dinesh Mishra: अदालत के आदेश पर पुलिस ने भाजपा नेता समेत चार लोगों के विरुद्ध बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया है। घटना लगभग दो माह पूर्व की है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने थाने पर दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी सगी बहिन समय सायं करीब 5 बजे अपने घर के पीछे कण्डे निकालने गयी थी। तभी वहां पर पडोस के संजीव पुत्र रविन्द्र उर्फ बल्लम पहले से घात लगाये बैठा था और जब उसकी की बहिन जैसे ही बठिया (कूप) में कण्डे निकालने के लिए झुकी।तभी वहां पर पहले से घात लगाये बैठे संजीव ने प्रार्थी की सगी बहिन का मुंह बन्द कर लिया और गलत नीयत से पकडकर उसके कपड़े फाड डाले तथा जबरदस्ती खींचकर पडोस में खडें गांजा की ओर ले गया और पेड़ों की आड में दुष्कर्म का प्रयास किया। जब उसकी बहिन ने शोर मचाया तभी पडोस की निर्मला पत्नी राजेश व कु० झलक पुत्री राजेश मौके पर पहुँच गयी। जब इन्होने मुल्जिमान को ललकारा तभी मुल्जिमान संजीव जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया।
आरोप है कि जब वह मुल्जिमान के घर सुबह को शिकायत लेकर गया।तभी संजीव व उसका भाई भाजपा नेता राजकुमार पुत्रगण रविन्द्र उर्फ बल्लम व रविन्द्र व सुरेश पुत्रगण विशाल सिहं प्रार्थी के दरवाजे पर लाठी डन्डे लेकर आये और गंदी-गंदी गालियां देते हुये मारपीट की और धमकी दी कि यदि तुमने कहीं शिकायत की या थाने पर गये तो तुम्हारे परिवार को जान से मार डालेगें। जब वह अपनी बहिन को लेकर थाने पर रिपोर्ट लिखाने गया। लेकिन प्रार्थी की थाना कलान पर रिपोर्ट दर्ज नही की और डांट कर भगा दिया। इस घटना के सम्बन्ध में उसने एक प्रार्थना पत्र दिनांक 20 अगस्त को पुलिस क्षेत्राधिकारी जलालाबाद को दिया। उस पर कोई कार्यवाही नही हुई। फिर उसने 22 अगस्त को एक प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर को दिया।
लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसके बाद उसने 24 अगस्त को एक प्रार्थना पत्र पुलिस महानिरीक्षक बरेली मण्डल बरेली को स्वयं उपस्थित होकर दिया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। कलान की पुलिस मुल्जिमानों से मिल गई और मोटी रकम लेकर कोई कार्यवाही नहीं की तथा मुल्जिमान प्रार्थी व उसके परिवार पर राजीनामा (समझौता) का दबाव बना रहे और धमकी दे रहे है कि यदि तुमने समझौता नही किया तो तुम्हें व तुम्हारी बहिन व परिवार को जान से मार डालेंगे। मुकदमे के वादी का आरोप है सभी मुल्जिमानों को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है। इसलिए मुलिजमान उसके साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित कर सकते है। फिलहाल पुलिस ने अदालत के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। उधर जब इस संबंध में कलान के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अदालत के आदेश पर चार लोगों के विरुद्ध बलात्कार का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।