Shahjahanpur, Anand Sharma: रोजगार भारतीय द्वारा करवा चौथ के पावन पर्व पर मेहंदी स्टाल लगाकर जगह जगह मेहंदी लगाई कार्य का आयोजन किया गया| जिसमें रोजगार भारती एवं सर्व समाज की अन्य माताओं बहनों ने प्रतिभाग किया| इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक धर्मेंद्र भारत जी ने अपने उद्बोधन में रोजगार भारती के विषयों की विभिन्न माध्यमों से चर्चा की तथा रोजगार भारती के महत्व को बताया उन्होंने कहा कि हमें स्वरोजगार को लेकर जागरूक होना चाहिए तथा अपने स्वयं के रोजगार को ज्यादा महत्व देना चाहिए और अगर हम किसी कला में पारंगत हैं तो हमें दूसरों को भी वह कला या वह कार्य सिखाना चाहिए जिससे वह भी अपना स्वयं का रोजगार कर सकें साथ ही साथ स्वदेशी का भी हम सभी को ध्यान रखना है|
जब हमारे पर्व आते हैं तो हम सभी को विशेष ध्यान रखना चाहिए कि हम अपने देश की निर्मित वस्तुओं का ही प्रयोग करें जैसे अभी दीपावली का पावन पर्व आने वाला है तो हम सभी चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार करें और स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करें अपने मिट्टी के दीयों का ही ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें|
रोजगार भारती द्वारा करवा चौथ के पावन पर्व पर महानगर में मेहंदी ब्यूटी पार्लर आदि के विभिन्न केंद्र भी खोले गए जहां माताएं बहने कम कीमत पर इन सभी जरूरतों को पूरा कर सकती हैं इस अवसर पर राष्ट्रीय सेविका समिति कि विभाग कार्यवाहिका अनुराधा आर्य, राष्ट्रीय सेविका समिति की महानगर कार्यवाहिका रेवा लक्ष्मी उपस्थित रही व अन्य बहिनों ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया|