खुटार(शाहजहांपुर), बीपी प्रतिनिधि। पूरनपुर खुटार हाईवे पर सुबह सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। सुबह तड़के ही हाइवे खून से लाल हो गया। हादसे का मंजर देखने। वाले लोगों की रूह कॉप गई। धान भरी ट्रेक्टर ट्राली में तेज रफ्तार कार जाकर घुस गई। हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। व तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। व मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे परिजन दहाड़ मार मार कर रोने लगे। हादसा इतना भंयकर था कि हादसे का मंजर देखकर लोगों की रूह कांप गई। पुलिस ने बमुश्किल कार व ट्राली में फॅसे मृतकों के शव को बाहर निकाला। हादसे की सूचना पर एआरटीओ अभिताभ राय व पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र विक्रम सिंह ने घटनास्थल पर पहुँचकर मौका मुआयना किया।
सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गढ़वा खेड़ा चौकी क्षेत्र के कजरी निरंजनपुर के पास सुबह 7 बजे धान की ट्राली लोड कर रहे हैं मजदूरों को तेज रफ्तार सेंट्रो कार ट्रॉली में जा घुसी हादसे में ट्राली लोड कर रहे पिता -पुत्र सहित तीन लोंगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार व ट्रॉली में फंसे मृतक के शव को बमुश्किल बाहर निकाला। व घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे में धान की ट्रॉली लोड कर रहे शाहजहांपुर जनपद के थाना खुटार के मोहल्ला नौगवां कोट निवासी मंगूलाल पुत्र ख़ासिराम ब अरविंद कुमार पुत्र मंगुलाल व दिनेश कुमार पुत्र राजाराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। व एक मजदूर मृतक दिनेश का भाई राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्प्ताल भेजा गया है।
वही कार सवार चालक पलिया कलॉ जिला लखीमपुर खीरी निवासी नितिन गर्ग व नितिन की पत्नी शिवानी गर्ग भी हादसे में घायल हो गई। जिन्हें पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जिसमें पति की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। जिसे इलाज के लिए पूरनपुर से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद अचानक तीन घरों के चिराग बुझ जाने से मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
हादसे में एक साथ हुई पिता-पुत्र की मौत से उजड़ गया परिवार
हादसे में एक साथ हुई पिता -पुत्र की मौत से परिवार की खुशिया उजड़ गई। एक साथ हुई बाप और बेटे की मौत से परिवार के ऊपर गरीबी का और गहरा संकट छा गया। पिता- पुत्र मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। लेकिन अचानक हुए हादसे ने पिता पुत्र की एक साथ जिंदगी निगल ली। जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। हादसे में मृतक मंगूलाल के एक बेटी और एक इकलौता बेटा था। मंगूलाल लाल खुटार नगर पंचायत के पूर्व सभासद हैं मेहनत मजदूरी कर दोंनो की ख़ुशी से शादी कर दी थी। मंगूलाल ने अपने बेटे अरविंद का विवाह 3 वर्ष पहले किया था। दोनों पिता-पुत्र एक साथ मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। लेकिन शुक्रवार को हुए हादसे मैं मंगू लाल व उनके बेटे अरविंद की एक साथ दर्दनाक मौत हो गई। एक साथ पति और बेटे की मौत से वीरमती का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं एक साथ ससुर और पति की मौत से सुषमा देवी को गहरा सदमा लगा है। वह घटनास्थल पर दहाड़े मार मार कर रो रही थी। एक साथ पति और बेटे को खो देने मंगूलाल की पत्नी वीरमती के ऊपर परिवार के भरण पोषण पर गहरा संकट छा गया है।
एक साथ उजड़ गया सास और बहू का सुहाग,परिवार पर छाया रोजी-रोटी का संकट
शुक्रवार सुबह मजदूर 60 वर्षीय मंगूलाल अपने पुत्र 24 वर्षीय अरविंद एवं कस्बा खुटार के ही अन्य मजदूरों के साथ गढ़वा खेड़ा स्थित एक आढ़त के पास धान से भरी पलटी हुई ट्राली से धान उतारने के लिए गए हुए थे। ट्राली खाली करते समय पीलीभीत की ओर से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी जिसमें पिता-पुत्र सहित तीन मौत हो गई। पिता पुत्र की एक साथ मौत से घर में मातम छा गया।वहीं सास वीरावती एवं बहू सुषमा का एक साथ सुहाग उजड़ गया। पिता पुत्र की मौत से परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया। हाइवे पर सुबह तड़के हुए हादसे ने एक साथ सास और बहू का सुहाग उजाड़ दिया। भीषण हादसे में हुई मंगूलाल कि मौत से से पत्नी वीरमती का सुहाग उजड़ गया। पति की मौत की जानकारी लगते ही वह सदमे में आ गई। चीख चीख कर रोने बिलखने लगी। उधर हादसे में मृतक मंगूलाल के बेटे अरविंद की मौत से उनकी पत्नी सुषमा देवी का सुहाग उजड़ गया। एक साथ सास बहू का सुहाग उजड़ जाने व पिता पुत्र की एक साथ हुई मौत की घटना ने लोगों का दिल दहला दिया। हादसे का मंजर देख लोगों की रूह कांप गई। एक ही घर से दो लोगों की मौत हो जाने से परिजन व रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल है।
चार वर्ष पहले हई थी मृतक दिनेश की शादी,पत्नी का उजड़ा सुहाग
खुटार।पूरनपुर- खुटार हाइवे पर गढ़वाखेड़ा के कजरी निरंजनपुर हाइवे के पर सुबह हुए हादसे ने तीन लोगो की जिंदगी निगल ली। जिसमे दिनेश वर्मा की भी दर्दनाक मौत हो गई। वही दिनेश का भाई राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है।जहां वो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। दिनेश का विवाह 4 वर्ष पहले थाना मैलानी जनपद खीरी के गांव महाराज गंज कि रूबी वर्मा के साथ हुआ था। दिनेश का एक तीन वर्षीय बेटा दक्ष है। बचपन की उम्र में ही दक्ष के सिर से पिता का साया उठ गया। दक्ष को अभी ये नही पता होगा कि उसके पिता अब इस दुनिया में नही है। दिनेश की मौत से पत्नी रूबी वर्मा का रो रो कर बुरा है। पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है।