Shahjahanpur : निगोही नगर पंचायत के प्रथम चुनाव का घमासान

उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर

Shahjahanpur, Ashok Kumar Verma : आगामी नवम्बर में संभावित निकाय चुनावों की उल्टी गिनती चालू हो गयी है दो वर्ष पुरानी निगोही नगर पंचायत भी अपने पहले चुनाव की वाट जोह रहा है ग्राम प्रधान को चुनने वाली ग्राम पंचायत निगोही अपने नये कलेवर में नगर के रुप में चेयरमैन, पार्षदों का चयन करने वाली है आपत्तियों के बाद केबिनेट ने पुराने परिसीमन को रद्द कर पैदापुर तक विस्तारित पुर्न परिसीमन का आदेश जारी कर दिया है कई वार्ड बढ़ सकते हैं। प्रदेश के चुनाव आयोग द्वारा निकाय चुनावों की तिथि की घोषणा न करने के कारण अभी तक पूरे प्रदेश में किसी भी राजनीतिक दल ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नही की है।

निगोही में चेयरमैन और पार्षद पद के संभावित उम्मीदवार पोस्टर, मोबाईल, पंपलेटों, दीवालों पर लिखाई द्वारा नगर की गलियों, नागरिकों तक पहुँच बना रहे हैं नगर के सर्वांगीण विकास, सुन्दरीकरण, सुविधाओं की एक से एक घोषणाएँ कर रहे हैं चेयरमैन पद हेतु सर्वाधिक सम्भावित उम्मीदवार भाजपा की तरफ से चुनाव मैदान को रोचक बना रहे हैं शहर और लखनऊ तक भागदौड़ कर बड़े नेताओं के बीच अपनी पैठ बना कर अपने को उम्मीदवार घोषित कराना है युवा राजनेता
राजीव वर्मा, डा० सर्वेश वर्मा, कृष्ण गोपाल त्रिपाठी आदि की गिनती भाजपा के प्रमुख संभावित उम्मीदवारों में हैं जो काफी समय से चेयरमैनी की तैयारी कर रहे हैं

और निःसंदेह पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा के बड़े बेटे पूर्व ब्लाक प्रमुख मनोज कुमार वर्मा चेयरमैन पद की सशक्त चुनौती पेश करेगें। समाज के अन्तिम व्यक्तियों, निर्धनों, दिव्यांगों, जरुरतमंदो की सेवा, सहायता उनके डीएनए मे है। प्रमुख समाजसेवी सत्यपाल एडवोकेट, नरेश वर्मा, पूर्व प्रधान बाबूअली, मो० शाहिद गुड्डु और आप पार्टी उम्मीदवार के रुप में मो० युसुफ अंसारी भी चुनाव मैदान में उतरकर अपना दावा पेश कर सकते हैं।