स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : यूपी विधानसभा चुनाव के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साथ शिवपाल यादव की एक तस्वीर जब से सामने आई है। उसे लेकर सियासी घमासान जारी है. मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के साथ वाली तस्वीर को लेकर हमलावर भाजपा पर शिवपाल सिंह यादव ने पलटवार किया है।
अपनी उसी तस्वीर को शिवपाल यादव ने शेयर कर कहा कि कल की इटावा की इस समाजवादी एकता की प्रतीक तस्वीर के आने के बाद भाजपा की बौखलाहट बढ़ गई है, थोड़ा इंतजार करिए, 10 मार्च के बाद भाजपा साफ हो जाएगी।
अखिलेश-मुलायम संग वायरल तस्वीर पर भाजपा की ओर से ताबड़तोड़ हो रहे हमले के बीच अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तस्वीर शेयर कर शिवपाल यादव ने लिखा, कल की इटावा की इस समाजवादी एकता की प्रतीक तस्वीर के आने के बाद भाजपा की बौखलाहट बढ़ गई है। नकारात्मकता, अशांति पैदा करना, व्यक्तिगत हमला व चरित्र हनन, यही भाजपा का हथियार है, भाजपा के शब्दकोष में तरक्की और विकास जैसे शब्द नहीं हैं. थोड़ा इंतजार करिये 10 मार्च के बाद भाजपा साफ हो जाएगी’
यह भी पढ़े ..