Shrikant Tyagi को डेढ़ महीने बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत

उत्तर प्रदेश

State Desk : नोएडा की पॉश सोसाइटी में विवाद के बाद श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार किया गया था, जिसे आज आखिरकार जमानत मिल गई है. श्रीकांत त्यागी को Allahabad High Court ने जमानत दे दी है. वह 9 अगस्त से जेल में बंद है. आज उसे गैंगस्टर वाले मामले में जमानत मिली है.

इससे पहले श्रीकांत त्यागी गाली गलौज के मामले में जमानत मिली थी. श्रीकांत त्यागी को पहले आईपीसी की धाराओं 354, 420 और गाली गलौज के मामले में जमानत मिली थी. श्रीकांत त्यागी पर चार मुकदमे दर्ज थे, जिसमें से अब सभी में जमानत मिल गई है.

जानें- क्या था मामला?
पांच अगस्त को श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक महिला को गाली-गलौज देता नजर आ रहा था. मामले के तूल पकड़ने के बाद त्यागी के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. केस दर्ज होने के बाद त्यागी फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. उसकी तलाश के लिए पुलिस की 12 टीमें लगाई गई थीं, आखिरकार उसे मेरठ से पकड़ कर जेल भेज दिया गया.