बांदा-लखनऊ/स्टेट डेस्क। बांदा की भाजपा नेत्री और जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर की मौत धीरे-धीरे हत्या की ओर इशारा कर रही है। मामले में उनके पति दीपक सिंह को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के बाद से दीपक फरार थे। उधर उनकी बेटियों ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी और देश के पीएम नरेंद्र मोदी से पिता और बाबा को दोषी बताते हुए उन्हें सख्त सजा देने की मांग की है। मामले में रोज नए वीडियो सामने आने के कारण नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं। एक ताजे वीडियो में श्वेता अपने पति दीपक से किसी दीपक के घर पर न आने की ताकीद देती दिखाई दे रही हैं।
शुक्रवार सुबह मटौंध से मौदहा रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। गौरतलब है कि आत्महत्या से पहले ही श्वेता ने सोशल मीडिया के जरिए इशारों-इशारों में अपने दिमाग में चल रही उठापटक को उजागर कर दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि घायल शेरनी, घायल नागिन और अपमानित स्त्री से हमेशा डरना चाहिए।
दूसरी ओर, गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसपी ने बताया कि श्वेता सिंह गौर के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में सभी आरोपियों से पूछताछ चल रही है।
उधर श्वेता सिंह की मौत के मामले में उनकी बेटियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। बेटियों ने मीडिया से कहा कि उनकी मां की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि पिता और बाबा को बेटे की चाह थी और हम तीनों संतान बेटियां हैं। बच्चियों के मुताबिक सब चाहते हैं कि पिता दीपक की दूसरी शादी हो जाए ताकि खानदान को वारिस मिले।
बेटियों ने तो यहां तक कहा कि पापा कई बार मां की हत्या की बात कर चुके थे। वहीं, अब श्वेता की मौत से पहले का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में श्वेता सिंह गौर और पति दीपक सिंह के बीच जमकर नोंकझोक हो रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पेश ही वीडियो में हो रहे झगड़े के कुछ अंश-
दीपक – तलाक तो तेरा मेरा हो गया।
श्वेता – तलाक तो है ही हमारा।
दीपक – वह तो हो गया अब लिखित में करा रहा हूं मैं। अच्छा तुम वीडियो बना रही हो, वीडियो बनाओ। सही-सही बात बताओ हुआ क्या है?
श्वेता – मुझे कुछ नहीं बताना।
दीपक – तो बेकार में क्यों लड़ रही हो? तुमने मुझसे कहा राजेश यहां नहीं आना चाहिए। क्यों नहीं आना चाहिए? आना चाहिए, आएगा।
श्वेता – बस नहीं आना चाहिए। मैं सीधे आपके पापा को बताऊंगी। वही सीधे फोन करेंगे राजेश को। मैं आपसे नहीं बताना चाहती। आपके बाप-महतारी को बताऊंगी। अगर आ गया राजेश सिंह तो मैं पापा-मम्मी को बताऊंगी। क्योंकि मेरी बेटियां हैं यहां।
दीपक (चिल्लाकर)- तू यहां नहीं रहेगी श्वेता।
श्वेता- तुम खुद नहीं रहोगे। जो हरकतें हैं ना वो समाज में रहने लायक नहीं हैं। सामाजिक तो नहीं रह गए हो।
दीपक- मुझसे लड़ रही हो। तीन लाख फूंककर आई हो, 22 हजार के तो बाल बनवाए हैं।
आपको बता दें कि बांदा जिला पंचायत सदस्य व भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री श्वेता सिंह गौर का शव बुधवार को बंद कमरे में फंदे से लटका मिला था। श्वेता के पिता धर्मवीर सिंह ने भाजपा नेता व वकील पति डॉ. दीपक सिंह गौर पर हत्या का आरोप लगाया है। डॉ. दीपक सिंह भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रह चुके हैं।
दीपक और श्वेता अपनी बेटियों मित्तो (14), गौरी (10) व अविष्का (8) के साथ शहर के इंदिरा नगर स्थित आवास में रहते थे। मित्तो लखनऊ में हॉस्टल में रहती है। वारदात के दिन गौरी सुबह अपने स्कूल चली गई थी। अविष्का कर्वी में ननिहाल में थी।