स्टेटडेस्क, लखनऊ। अयोध्या के गोसाईगंज क्षेत्र में समाजवादी पार्टी और भाजपा के बाहुबली प्रत्याशियों के समर्थकों में आमने -सामने भिड़ंत हो गई । नारेबाजी से शुरू हुई भिड़ंत ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया जिसके दौरान दोनों पक्षो ने पथराव किया तथा हवाई फायरिंग की।
यहां मिली खबर के मुताबिक शुक्रवार को रात करीब 9 बजे अयोध्या में भाजपा और सपा के समर्थक आमने-सामने आ गए। पहले नारेबाजी शुरू हुई फिर देखते ही देखते भिड़ंत हो गई। दोनों पक्षों के भिड़ते ही अफरातफरी मच गई।
दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई और लाठी-डंडों का इस्तेमाल हुआ। इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई। कई गाड़ियों में जबदस्त तोड़फोड़ भी की गई। पथराव में कई गाड़ियों के शीशे टूटे हैं तथा एक पत्रकार समेत दोनों पक्षों के समर्थकों को चोटें आई हैं।
गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी अभय सिंह और भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के पति खब्बू तिवारी के समर्थक आमने-सामने हुए। घटना महाराजगंज के नेव कबीरपुर की है। भाजपा नेता व निवर्तमान विधायक खब्बू के करीबी विकास सिंह ने पुलिस को दी गयी तहरीर में वताया कि वह नेवकबीरपुर सनी चौबे के यहां निमंत्रण में गये थे।
लौटते समय सपा प्रत्याशी अभय सिंह और उनके समर्थकों ने काफिले पर हमला बोल दिया और सात राउंड फायरिंग की। किसी तरह से भाग कर जान बचायी और थाने में घुसकर बैठ गए।
वहीं सपा प्रत्याशी बाहुबली अभय सिंह ने बताया कि उनके काफिले पर भाजपाई ने हमला कर दिया है। इस घटना के बाद भारी भरकम काफिले के साथ पहुचे अभय सिंह के समर्थकों ने थाने में पहुंच कर जमकर उत्पात शुरू कर दिया।