स्टेट डेस्क/दिवाकर श्रीवास्तव। समाजवादी पार्टी ने अपने तीन प्रत्याशियों की घोषणा की है। इसमें लखनऊ की सरोजिनी नगर से पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा को टिकट दिया गया है। अभिषेक मिश्रा का उत्तरी सीट से टिकट कटने के बाद वह नाराज बताए जा रहे थे, जिसके बाद आज अखिलेश यादव ने उन्हें सरोजनी नगर से उतार दिया है।
इसके साथी कौशांबी की सिराथू से अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल और कुशीनगर की फ़जिलनगर सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा इससे पहले लखनऊ उत्तरी से 2012 में चुनाव जीते थे।
लेकिन, 2017 में वह चुनाव हार गए थे। कल अखिलेश यादव ने उत्तरी सीट से पूजा शुक्ला को मैदान में उतार दिया था, जिसके बाद अभिषेक मिश्रा के नाराज होने की खबर आ रही थी और आज उन्होंने अभिषेक मिश्रा को सरोजिनी नगर से उतार दिया है।
वहीं अपना दल (एस) की अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन अपना दल के की नेता पल्लवी पटेल को अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ सिराथू सीट से उतारा है। अब इस सीट पर लड़ाई दिलचस्प हो गई है केशव को टक्कर देने के लिए सपा के टिकट पर पल्लवी पटेल वहां से अपनी किस्मत आजमाएंगी। इसके साथ ही बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में आए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या को पडरौना की जगह फाजिलनगर से उम्मीदवार बनाया गया है।
यह भी पढ़ें…