सपा ने व्यापारियों संग चलाया अभियान, ऑनलाइन मार्केटिंग का किया विरोध, घरो में राष्ट्रीय ध्वज भी बांटा

उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। समाजवादी पार्टी और उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने बर्रा-8, सब्जी मंडी बाजार में खुदरा व्यापारियों व दुकानदारों के समर्थन में दुकानदारों से खरीदों अभियान चलाया। आमजन को जागरूक करके ऑनलाइन नहीं करने का आव्हान किया गया। इस दौरान हर घर तिरंगा अभियान के तहत दुकानदारों और घरो में राष्ट्रीय ध्वज भी बांटा गया।

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि इस रक्षाबंधन और त्योहारी सीजन में भाई एवं बहन एक -दूसरे के लिए मिठाई और उपहार ऑनलाइन न खरीदकर दुकानदार से ही खरीदें। इससे उनका व्यापार आगे बढ़ेगा और लूट-खसोट भी कम होगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान शहर के सभी बाजारों में चलाया जाएगा ताकि फुटकर दुकानदारों एवं व्यापारियों का समर्थन किया जा सके। अपील करते वक्त सभी दुकानदारों को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के मुताबिक तिरंगा भी बांटा गया। साथ ही आज से 15 अगस्त तक अपने घराें और दुकानों में तिरंगा फहराने की भी अपील की गई।

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि हर दुकानदार सरकार को टैक्स देने के अलावा कम से कम दो से दस लोगों को रोजगार भी देता है। इसलिए इनका त्योहार भी सुंदर बनवाइए और ऑनलाइन की जगह इनकी दुकान से हो सामान खरीदिए। महंगाई, ऑनलाइन मार्केटिंग एवं प्रतिकूल नीतियों की वजह से पहले ही दुकानदार परेशान हैं।

सपा नेता व प्रांतीय व्यापार मंडल के कानपुर नगर महासचिव प्रदीप तिवारी ने कहा की डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क न होने से ऑनलाइन सामान सस्ता मिल जाता है लेिकन अक्सर गुणवत्ता नहीं मिलती। इस दौरान महासचिव प्रदीप तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष युवा शुभ गुप्ता, कानपुर महानगर कोषाध्यक्ष अमित चढ्ढा, ओम प्रकाश चौटाला, देवराज सिंह, अंकुर गुप्ता,सचिन अग्रवाल,राजेश गुप्ता आदि भी रहे।