सपा ने जारी किया घोषणा पत्र, सभी फसलों पर एमएसपी , मुफ्त शिक्षा और फ्री लैपटॉप तक अखिलेश यादव के कई बड़े ऐलान

उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए समाजवादी पार्टी ने घोषणा पत्र जारी किया है। पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी का ‘समाजवादी वचन पत्र’ जारी किया। इस घोषणा पत्र में हर वर्ग के लिए कई ऐलान किए गए हैं। सपा ने सभी फसलों पर एमएसपी देने का ऐलान किया है। वहीं किसानो को मुफ्त बिजली और KG से PG तक लड़कियों को फ्री शिक्षा देने का ऐलान किया गया है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

घोषणापत्र को ‘समाजवादी वचन पत्र’ नाम दिया गया है। वहीं इसकी टैग लाइन- ‘सत्य वचन, अटूट वादा’ रखी गई है। आगे सपा मुखिया ने कहा , ‘सत्या वचन, अटूट वादा’ के साथ हम 2022 के घोषणापत्र के रूप में इस दस्तावेज के साथ लोगों के पास जा रहे हैं। घोषणापत्र के मुताबिक अर्बन एंप्लॉयमेंट गारंटी एक्ट मनरेगा की तर्ज पर बनाया जाएगा. इसके साथ महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33% आरक्षण देने का वादा किया गया है।

लड़कियों को पीजी तक मुफ्त शिक्षा
साल में दो सिलेंडर मुफ्त
समाजवादी पेंशन योजना फिर से शुरू होगी
समाजवादी कैंटीन में 10 रुपए थाली
कारीगरों और बुनकरों को 18,000 महीना
मारे गए किसानो के परिवार को 25 लाख
विश्वविद्यालयो की संख्या दोगुनी होगी
घोषणा पत्र में सपा के 22 संकल्प
दोपहिया वाहनों को हर महीने 1 लीटर मुफ्त पेट्रोल
गांवों में देंगे शुद्ध पेय जल
पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल होगी
संपत्ति, घर कर तर्कसंगत होगा
सभी फसलों को एमएसपी देंगे
गन्ना किसानों का 15 दिनों में भुगतान
सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण
सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली
ऑटोवालो को हर महीने 2 लीटर मुफ्त पेट्रोल