कानपुर/अभिलाष मिश्रा। कानपुर में होली की तैयारियों के संबंध में डीएम नेहा शर्मा ने निर्देश दिया कि होली और शब-ए-बारात होने के चलते विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। होलिका दहन के कार्यक्रमों में 66 अतिसंवेदनशील, 217 संवेदनशील और 1671 सामान्य श्रेणी में है। इसी के आधार पर यहां सुरक्षा व्यवस्था की गई है। डीएम ने रंगोत्सव के दिन 18 मार्च को पूरे जिले में देशी शराब, अंग्रेजी शराब ठेके, मॉडल शॉप, बीयर शॉप बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
नकली शराब बिक्री को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें बनाई गई हैं। जुमे की नमाज को देखते हुए कानपुर की डीएम नेहा शर्मा ने थानावार मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। शहरी क्षेत्र में एडीएम सिटी अतुल कुमार और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एडीएम फाइनेंस दयानंद प्रसाद को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि शहर के पूर्वी जोन में 52, पश्चिमी जोन में 41 और दक्षिणी जोन में 16 ट्रबल स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। यहां लगातार मोबाइल स्क्वायड के जरिए निगरानी रखी जाएगी।
वहीं कानपुर आउटर क्षेत्र में 211 स्थानों पर होलिका दहन का कार्यक्रम होगा। इन पर रहेगी जिम्मेदारी : अपर पुलिस अधीक्षक आउटर के साथ एडीएम फाइनेंस को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा पुलिस आयुक्त दक्षिणी के साथ एडीएम लैंड, पुलिस उपायुक्त पश्चिमी के साथ केडीए सचिव, पुलिस उपायुक्त पूर्वी के साथ एडीएम सप्लाई को लगाया गया है। 4 जोन में अपर जिला मजिस्ट्रेट, 11 सेक्टर में उप जिला मजिस्ट्रेट और 30 स्टेटिक मजिस्ट्रेट को पुलिस के साथ लगाया गया है।
यह भी पढ़ें…