जिन विभागों का खराब प्रगति पायी जाती है उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी-जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश

शाहजहाँपुर, चंद्रकांत दीक्षित। जिलाधिकारी, उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के आयुष्मान योजनान्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति शाहजहांपुर की बैठक सम्पन्न की गई। सहायक श्रमायुक्त नासिर खान ने बताया कि गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु दिनांक 25.07.2022 से 14.08.2022 तक विशेष अभियान चलाकर शाहजहांपुर के 59933 पंजीकृत श्रमिकों एवं 44345 परिवारों को आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्य मंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत लक्ष्य आवंटित करते हुए उनके गोल्डन कार्ड बनाये जाने की कार्यवाही की जानी है। उक्त अभियान को सफल बनाये जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा चिकित्सा विभाग, जिला पूर्ति अधिकारी एवं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, वी०एल०ओ, आरोग्य मित्र, कोटेदार, ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों एवं निर्माण कार्य से सम्बन्धित अन्य संगठनों को विशेष रूप बैठक से निर्देशित किया गया कि वह अपने अधीनस्थों को उक्त कैम्पों में युद्धस्तर से कार्यवाही कराते हुए प्राप्त लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति करें।

प्रत्येक दिवस की प्रगति की समीक्षा सहायक श्रमायुक्त द्वारा तथा लक्ष्य प्राप्ति की समीक्षा जिलाधिकारी महोदय द्वारा पाक्षिक रूप से की जाएगी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों का खराब प्रगति पायी जाती है उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सहायक श्रमायुक्त द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जनपद में 11 अगस्त 2022 से 14 अगस्त 2022 के मध्य निर्माण श्रमिकों के गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु विशेष कैम्प आयोजित किये जायेगें, कम से कम 75 निर्माण श्रमिकों को कार्यक्रम में गोल्डन कार्ड वितरित किये जायेगे।

जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान कार्ड के साथ-साथ प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का आवंटित लक्ष्य की पूर्ति हेतु विभिन्न विभागों यथा नगर पंचायत अधिकारी, नगर निगम, खण्ड विकास अधिकारियों, डी०सी०मनरेगा, चिकित्सा विभाग को पुनः निर्देशित किया गया कि कार्य में शिथिलता न बरते, उक्त कार्य में कोई भी लापरवाही क्षम्य नही होगी, साथ ही उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के कामगारो व मानदेय पर कार्यरत कार्मिकों जिनकी मासिक आय रू 15 हजार से कम है तथा ई०पी०एफ० ई०एस०आई० के अन्तर्गत आवर्त नही है को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से जोड़ते हुए आवंटित लक्ष्य को भी शीघ्र प्राप्त करना सुनिश्चित करे।

चिकित्सा विभाग को पंचायत घरों, सी०एच०सी० व ब्लाको पर उक्त योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु स्लोगन, वाल पेन्टिंग, पोस्टर आदि लगवाये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। सहायक श्रमायुक्त, द्वारा सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो बोर्ड सूची में गोल्डन कार्ड हेतु पात्र पाये गये है से अपील की गयी कि उक्त योजनाओं से जुड़ने हेतु नजदीकी जनसेवा केन्द्रों व ब्लाकों में लगे कैम्पों में जाकर अपना पंजीयन कराकर अधिक से अधिक लाभ उठायें। उक्त के मध्य जागरूकता हेतु समस्त ग्राम प्रधानों व रोजगार सेवकों से भी सहयोग की अपेक्षा भी की गई।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।