मतगणना के दौरान अव्यवस्था या हुड़दंग करने की कोशिश करने पर होगी कठोर कार्रवाई : एडीजी

Politics उत्तर प्रदेश लखनऊ

स्टेट डेस्क/लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव-2022 की मतगणना कल यानी 10 मार्च को होनी है। यूपी पुलिस ने इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की है। प्रदेश के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने यूपी पुलिस की तैयारियों की जानकारी देते हुए हुड़दंगियों को चेतावनी दी है कि मतगणना के दौरान गड़बड़ी करने की कोशिश की तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि मतगणना के लिए सिविल पुलिस के 70 हजार कर्मचारी, 245 कंपनी अर्द्ध सैनिक बल और पीएसी की 69 कंपनी पीएससी तैनात की गई है। उन्‍होंने कहा कि मतगणना के दौरान कोई भी व्यक्ति अव्यवस्था या हुड़दंग करने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

केन्द्रीय चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार गुरुवार को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट व सर्विस वोट की गिनती शुरू होगी, इसके आधे घंटे बाद ही इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की कण्ट्रोल यूनिट में दर्ज हुए वोटों की भी गणना शुरू हो जाएगी। अनुमान है कि सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच शुरुआती रुझान आना शुरू हो जाएंगे। चूंकि इस बार पोस्टल बैलेट काफी ज्यादा तादाद में पड़े हैं इसलिए हर सीट के अंतिम परिणाम की घोषणा में देर हो सकती है।

यह भी पढ़ें…