कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। सनी मेहरोत्रा 112 और राहुल चौधरी 80 रन की विध्वंसक पारियों के साथ ही मोहम्मद नबी द्वारा 17 रनों पर लिए गए 4 विकेट की बदौलत जेम्स इलेवन ने लीग प्रतियोगिता में एक और जीत का स्वाद चख लिया। वहीं प्रशान्त अवस्थी के 71 व समन्व य दीक्षित के 31 रनों की नाबाद पारी ने भी अपनी टीम अजमेरी दरबार को जीत दिला दी।
शतकवीर सनी और प्रशान्त को उनकी श्रेष्ठ बल्लेबाजी करने के लिए मैन आफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध नगर की पहली दिन रात क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 287 रनों का विशाल स्कोर बना डाला जिसमें सनी, राहुल और मोहम्मद अहसन 49 ने कानपुर सुपर किंग्स के गेंदबाजों की बेरहमी से पिटाई कर डाली।
जेम्स के बल्लेबाजों ने 27 चौके और 22 छक्कों की बरसात कर डाली। इन तीनों बल्लेबाजों के आक्रमण से निराश कानपुर सुपर किंग्स के बल्लेबाज जेम्सं के मोहम्मद नबी के साथ राहुल और अहसन ने 2-2 बल्लेबाजों को पैवेलियन चलता कर दिया। नबी के कहर और राहुल की गेंदों के आगे कानपुर के बल्लेबाजों ने मानो घुटने ही टेक दिए और महज 97 रनों पर ढेर हो गए।
यह भी पढ़ें…
वहीं दूसरे मैच में अजमेरी दरबार ने ओवरसीज टाइटन्स को 10 विकेट से पराजित कर दिया। टाइटन्स ने पहले खेलते हुए एकमात्र बल्लेबाज मुनार यादव 56 रन ही प्रशान्त का कोपभाजन नहीं बने अन्यथा कोई भी बल्लेबाज गेंद को छूने की हिम्मत ही नही जुटा सका। प्रशान्त अवस्थी ने 2 रन देकर 3 और फारूख और आमिर ने 2-2 बल्ले्बाजों को चलता कर टीम को 106 रनों के सस्ते स्कोर में समेट दिया जीत के लिए आवश्यक 107 रन दसवें ओवर में ही बना डाले।