स्टेट डेस्क/आकांक्षा यादव : यूपी में विधानसभा चुनाव होने से ठीक पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। योगी मंत्रिमंडल में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। राज्यपाल को भेजे इस्तीफे में स्वामी प्रसाद मौर्य ने बढ़ती बेरोजगारी, दलितों-पिछड़ों के प्रति बीजेपी सरकार के व्यवहार और व्यापारियों की उपेक्षा को अपने इस्तीफे की वजह बताया है। फिलहाल वह इस समय समाजवादी पार्टी में शामिल हुए है।
उन्होंने इस्तीफे में लिखा- ”माननीय राज्यपाल जी, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं.”