तेजस्वी ने कहा – होगा , कोरोना गाइडलाइंस खत्म होने दीजिए

हाजीपुर/ बीपी टीम : शादी – ब्याह का मौसम है । लोगों का अपने परिवार और मिलने वालों के यहां विवाह समारोह में जाना स्वाभाविक है ।बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी आये दिन अपनी पार्टी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं के यहां ऐसे समारोहों में जाते हैं । सोमवार की रात भी वह हाजीपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने को पहुंचे थे । दो दिन पहले भी तेजस्वी यहां एक शादी समारोह में शामिल हुए थे। लेकिन कल उन्हें अपनी शादी के भोज सम्बन्धी सवाल पर झेंपना पड़ा।
जब उनसे सवाल किया गया कि आप शादियों में शामिल हो रहे है। खुद की शादी का भोज कब देंगे ? तो तेजस्वी झेप गए । उन्होनें कहा -होगा , अभी तो कोरोना है। कोरोना गाइल्डलाईन ख़त्म होने दीजिये। बता दे जब तेजस्वी से यह सवाल पूछा गया कि शादी का भोज कब होगा ? आप के समर्थक इंतजार कर रहे हैं ? तो आसपास खड़े लोगों ने ठहाका लगा दिया । तब तेजस्वी बोले , होगा अभी तो वह कोरोना का गाइडलाइन खत्म होने दीजिए और यह कह कर निकल गए।
यह भी पढ़े…