सेना ने किया एलन तीन सायरन बजे तो मेट्रो के बंकर में चले जाना

News उत्तर प्रदेश

स्टेट डेस्क/बीपी टीम। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद सहारनपुर के यूक्रेन में पढ़ रहे छात्रों के स्वजन परेशान है। स्वजन लगातार बच्चों के संपर्क में है। जिले से कुल 11 बच्चे यूक्रेन में फंसे हैं। सभी के स्वजन बच्चों की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। यूक्रेन के खारकीव में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे अनिरूद्ध ने मां रजनी से वीडियों काल‍िंंग के दौरान बताया कि वह अपने साथियों के साथ सुरक्षित स्थान पर है। सड़कों पर यूक्रेन के सैनिक गाडिय़ों में लगातार गश्त कर रहे है।

टैंक भी सड़कों पर तेजी से दौड़ रहे है। बार-बार सेना एलान कर रही है कि तीन सायरन बजे तो तत्काल मेट्रो के बंकर में चले जाना है। मोहल्ला पिलखनतला के अम्मार राव यूक्रेन के कीव शहर में हैं, दिल्ली रोड स्टेट बैंक कालोनी निवासी बिजली विभाग में जेई ऋषिराम शर्मा का पुत्र शिवम शर्मा टर्नोपिल शहर में फंसा है। पिता ऋषिराम ने बताया कि वह लगातार बेटे से संपर्क में हैं और वहां अभी हालात ठीक है।

चिलकाना के मोहल्ला मजहर हुसैन निवासी अजीम अंसारी दो वर्ष से लवीव यूनिवर्सिटी में पढ रहे हैं। जनकपुरी के वैभव गांधी टेरेस शिवेचेन्क्यों में फंसे हैं। इनके भी स्वजन के अनुसार अभी बेटा सकुशल है। उधर, ब‍िजनौर के दस, बुलंदशहर के आठ, मेरठ का एक व शामली के 12 व मुजफपुरनगर के सात छात्र यूक्रेन में फंसे हैं। स्‍वजन लगातार उनसे संपर्क में हैं और टीवी के साथ ही बच्‍चों से जानकारी ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें…