वाराणसी, वैभव। रविवार की सुबह उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया जब मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को ले जा रहे हेलीकॉप्टर से चिड़िया टकरा गई। इस हादसे में कुछ भी हो सकता था। बर्ड हिट के बाद हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैडिंग कराई गई।
इमरजेंसी लैडिंग पुलिस लाइन में होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन ग्राउंड से वापस सर्किट हाउस पहुंच गए। अब वह सड़क मार्ग से होते हुए बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे। हेलीकॉप्टर ने पुलिस लाइन ग्राउंड से ही उड़ान भरी थी। पिसौर पुल के समीप आसमान में सीएम योगी के हेलिकॉप्टर से चिड़िया टकरा गई।
जिस वक्त पक्षी टकराया उस वक्त मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर 1550 फीट की ऊंचाई पर था। सीएम योगी शनिवार की शाम दो दिवसीय दौरे पर काशी आए थे। दरअसल जुलाई में पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा प्रस्तावित है। योगी आदित्यनाथ ने पीएम के इसी दौरे की तैयारियों की समीक्षा के सिससिले में काशी आए थे।
रविवार की सुबह लखनऊ जाने के लिए वह नौ बजे के करीब हेलीकॉप्टर में पुलिस लाइन ग्राउंड से सवार हुए थे। घटना से पुलिस और प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।