निरीक्षण के दौरान मिले कई खामियां तत्काल सुधार के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने डिप्टी आर. एम. ओ. से किया जवाब तलब
जिला अधिकारी ने केंद्र प्रभारी एवं मंडी सचिव को दी चेतावनी
जिलाधिकारी ने नमी मापक यंत्रों की उपलब्धता
Shahjahanpur, Chandrakant Dixit : जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने सोमवार को रोजा मंडी स्थित धान क्रय केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। जिलाधिकारी ने मंडी में संचालित सभी 19 केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर आए किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के विषय में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने नमी मापक यंत्रों की उपलब्धता, ई पॉप मशीन की उपलब्धता, बोरो की उपलब्धता, पीने के पानी की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने नमी मापक यंत्र एवं ई -पॉप मशीन को भी संचालित करा कर भी देखा। जिलाधिकारी ने मंडी सचिव को कड़े निर्देश दिए कि धान विक्रय करने आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाय। मंडी परिसर में व्यवस्थाओं में सुधार एवं स्वच्छता के बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। किसानों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा उनका नियमित रूप से पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। पी.सी.यू. द्वारा संचालित केंद्र उ. प्र. सह. जूट एवं कृषि विकास संघ शाखा रोजा मंडी प्रथम के केंद्र प्रभारी पवन कुमार मिश्र के अनुपस्थित मिलने पर जिलाधिकारी ने कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
आर. एफ. सी. के केंद्र पर पानी पीने का उचित प्रबंध न पाए जाने पर केंद्र प्रभारी एवं मंडी सचिव को चेतावनी देते हुए निर्देश दिए कि किसानों के लिए पानी का उचित प्रबंध सुनिश्चित किया जाय। कुछ क्रय केंद्रों पर ई-पास मशीन उपलब्ध न होने एवम् कुछ पर संचालित अवस्था में न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने डिप्टी आर. एम. ओ. जवाब तलब करते हुए निर्देश दिए कि तत्काल सभी क्रय केंद्रों पर ई पॉप मशीन की उपलब्धता एवं संचालन सुनिश्चित कराते हुए आख्या प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियो को निर्देश दिए कि किसानों के लंबित सत्यापन कार्य को पूर्ण कराने हेतु सभी तहसीलों में एक हेल्प डेस्क स्थापित करते हुए उस पर नोडल अधिकारी तैनात किया जाय, जिससे सत्यापन संबंधी समस्त कार्यों के लिए किसान संपर्क स्थापित कर सकें।
लंबित सत्यापन कार्य तत्काल पूर्ण कराए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी ने मंडी सचिव एवं सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को सही एवं पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाए एवम् अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाय। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पूर्ण पारदर्शिता के साथ धान क्रय के कार्य को किया जाय जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके। किसानों से बेहतर व्यवहार करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा की लापरवाही करने वालो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया की प्रशासन द्वारा टीमों का गठन करते हुए क्रय केंद्रों की औचक जांच भी कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण में पायी गई कमियों को तत्काल ठीक कराते हुए तत्काल आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।