शाहजहांपुर, चंद्रकांत दीक्षित। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा बिजली विभाग की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन अधिशासी अधिकारी विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय अरविंद कुमार को सौंपा। महानगर कार्यालय खिरनी बाग से महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम के नेतृत्व में व्यापारी बहादुरगंज स्थित पावर हाउस पहुंचे उन्होंने एक ज्ञापन अधिशासी अधिकारी अरविन्द कुमार को सौंपा जिसमें श्री बाथम ने कहा सदर बाजार बहादुरगंज गोविंदगंज यदि बाजारों से बिजली विभाग की कई शिकायतें व्यापारियों ने दर्ज कराई है जिसमें बिजली के खंभे झुके हुए हैं बिजली के तार लटके हुए हैं टूटे हुए हैं यदि और भी कई समस्याएं हैं जिससे राहगीरों को और जनता को परेशानी हो रही है बाजारों में जल्दी कई बड़े जुलूस निकलने वाले हैं इस संबंध में जल्द ही इन ढीले तारों को टाइट करके बनवाना एवं उसमें लकड़ी का लगाकर सही कराने के लिए अनुरोध किया गया।
जिस पर अधिशासी अधिकारी विद्युत वितरण खंड द्वितीय श्री अरविंद कुमार जी ने कहा इस संबंध में मेन बाजारों में पैदल मार्च कर के व्यापारियों के साथ जितनी भी समस्या है मौके पर नोट करी जाएंगे उसको जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाएगा जो तार लूज हैं उन्हें तत्काल सही करने का आदेश संबंधित एसडीओ को दिया बहादुरगंज एवं सदर बाजार में लो वोल्टेज की समस्या के लिए उन्होंने न्यूट्रल का तार बदलने का आदेश दिया तीन-चार दिन के अंदर तार बदल दिया जाएगा।
व्यापार मंडल के महानगर महानगर अध्यक्ष के निवेदन पर बहादुरगंज में हेल्प डेस्क बनाई जाएगी और वहां पर सभी प्रकार की समस्याएं 10:00 से 2:00 तक दर्ज की जाएंगी एवं कंप्लेंट का नंबर भी उपभोक्ता को दिया जाएगा उन सभी समस्याओं को अधिशासी अधिकारी संबंधित एसडीओ एवं यही को 3 दिन के निस्तारण के लिए फॉरवर्ड करा जाएगा एवं अरविंद कुमार ने बताया कि हर सोमवार को 10:00 बजे से 12:00 के बीच एक जन सेवा केंद्र विद्युत विद्युत की समस्याओं का बहादुरगंज कार्यालय में खोला जाएगा जिसमें सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे और जो भी समस्या उसमें आएगी उसका त्वरित निस्तारण करवाया जाएगा।
अमित शर्मा महामंत्री ने बताया बाजारों मे लूज बिजली के तारों और झुके वा गले खंभों की वजह से व्यापारियों में भी भय का माहौल है। उन्होंने बिजली विभाग को कई सुझाव भी दिए इस वार्ता में अधिशासी अभियंता ने श्री बाथम को आश्वासन दिया कहा जल्द से जल्द इन समस्याओं का निस्तारण करा दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से शशांक कौशिक अमित शर्मा मोहम्मद सलाउद्दीन पंकज टंडन अशोक गुप्ता अखिल मिश्रा शिव कुमार गुप्ता इकबाल खान लकी प्रमोद मल्होत्रा पूरन सिंह रविंदर सिंह रईस अहमद गुड्डू शुभम गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।