आगरा के ताजमहल पर जयपुर के पूर्व राजपरिवार ने ठोका अपना दावा

News आगरा उत्तर प्रदेश

स्टेट डेस्क/लखनऊ। देश की ऐतिहासिक धरोहर आगरा के ताजमहल को लेकर अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है। जयपुर के पूर्व राजपरिवार की राजकुमारी भाजपा सांसद दीया कुमारी ने ताजमहल पर अपनी दावेदारी पेश की है।

दीया कुमारी का कहना है कि ताजमहल हमारी प्रॉपर्टी है, जो हमारे परिवार के पैलेस की सम्पत्ति पर बना है। मेरे पास ऐसे कागजात मौजूद हैं, जिससे साबित होता है कि ताजमहल पहले जयपुर के पूर्व राजपरिवार का एक महल था, जिस पर शाहजहां ने कब्जा कर लिया था।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उन्होंने कहा कि मुगलों का शासन होने के कारण उस समय कब्जा किये जाने का विरोध नहीं किया जा सका था। आज का समय होता तो उस जमीन के बदले मुआवजा मिलता। अच्छा है कि आज किसी ने आवाज उठाई और कोर्ट में याचिका दायर की है।

उन्होंने कहा कि मैं यह तो नहीं कहूंगी कि ताजमहल को तोड़ देना चाहिए, लेकिन उसके कमरे खोले जाने चाहिए और पता करना चाहिए ताजमहल पहले क्या था। ताजमहल में कुछ कमरे बंद हैं और कुछ हिस्सा लंबे वक्त से सील है।

यह भी पढ़ें…