सपा सरकार के गुंडे और बहन जी का हाथी खा जाता था गरीबों का राशन – सीएम योगी

उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क/बीपी टीम : शनिवार को यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के प्रचार का अंतिम दिन है। कुछ घंटों बाद ही चुनाव प्रचार का शोर प्रदेश से समाप्त हो जाएगा। वही आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं।

आज सीएम योगी सोनभद्र में थे और जनसभा को सम्बोधित कर अपने पक्ष में वोट मांगे। सीएम ने जमकर विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि साल 2017 से पहले बिजली नहीं मिलती थी, अब बिजली जाती ही नहीं, मोदी के नेतृत्व में फ्री राशन समेत अन्य सुविधा मिली ही है। सपा और बसपा में नही मिलता था, बल्कि आपका राशन सपा के गुर्गे एवं बहन जी का हाथी खा जाता था। आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है और युवाओं को स्मार्टफोन दिया जा रहा है। पहले सबको बाहर नौकरी के लिए जाना पड़ता था और अब हम रोजगार उनके ही शहर में लाएंगे।

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमने तय किया है कि सरकार बनाने के बाद हम राज्य निगम की बसों में 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को सिंचाई और खेती के लिए मुफ्त पानी की आपूर्ति के साथ मुफ्त यात्रा प्रदान करेंगे.’

यह भी पढ़े..